Gwalior District Administration today successfully stopped a child marriage happening at Village Pulkapura, Ghatigaon area. The team was lead by Subdivisional Officer Revenue Dr. Sanjeev Khemaria and Project Officer Women and Child Development Gyanendra Sharma.
__________________________________
घाटीगाँव क्षेत्र में बाल विवाह को दल ने मौके पर ही रूकवाया
राजस्व एवं महिला बाल विकास विभाग के दल ने घाटीगाँव में हो रहे बाल विवाह को मौके पर पहुँचकर रूकवाया और परिजनों को दी समझाईश। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घाटीगाँव डॉ. संजीव खेमरिया एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा को जानकारी मिलने पर घाटीगाँव क्षेत्र के पुल का पुरा में नाबालिक विवाह को रूकवाया गया।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पुल का पुरा में बालिका लीलीवती पुत्र श्री मलखान सिंह जिसकी जन्मतिथि 3/2/2004 है का विवाह किए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल दल मौके पर पहुंचा और उनके परिवारजनों के कथन लिए। महिला-बाल विकास विभाग एवं राजस्व विभाग के दल ने मौके पर ही उनके परिजनों को नाबालिक लड़की की शादी करने पर रोक लगाई तथा परिजनों को समझाईश भी दी। महिला-बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती पल्लवी जैन एवं श्रीमती रूचिका गुप्ता एवं ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दल में शामिल थीं।