Deendayal Rasoi by #Gwalior Municipal Corporation is feeding 2850 people everyday at just Rs. 10. People who are unable to pay money are provided food for free.
_________________________________________
#कोरोना के संक्रमण के संकट के बीच चल रहे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भूखा न रहे, हर पेट में भोजन पहुंचे, इस उददेश्य को लेकर नगर निगम #ग्वालियर द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 2850 लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे लोग जो पैसे देने में असमर्थ हैं उन्हें दीनदयाल रसोई द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना संकट हो या अन्य कोई आपदा गरीबों को सबसे पहले दो वक्त की रोटी की चिंता सताती है। ऐसे में नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के 3 स्थानों पर संचालित स्थाई दीनदयाल रसोई एवं एक चलित दीनदयाल रसोई के माध्यम से अन्य आवश्यक स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को प्रतिदिन सुबह व शाम के समय पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन की योजनानुसार छोटे-छोटे कार्य करने वाले मजदूर व श्रमिकों को सस्ते में भरपेट भोजन मिले को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एवं अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी दीनदयाल रसोई इंजीनियर रजनीश गुप्ता पूर्ण सेवा व समर्पण भाव के साथ दीनदयाल रसोई सेवा प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है ।जिसके तहत नगर निगम द्वारा रोडवेज बस स्टेंड, झांसी रोड बस स्टैंड एवं राजपाएगा रोड नया बाजार पर स्थाई दीनदयाल रसोई चलाई जा रही है। जिसमें प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से एवं शाम के समय 5:00 बजे से जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । इन तीनों दीनदयाल रसोई में लगभग 1600 नागरिकों को प्रतिदिन सुबह व शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसके साथ ही निगम द्वारा संचालित चलित दीनदयाल रसोई द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लगभग 1300 सौ जरूरतमंद लोगों को सुबह व शाम को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही इन सभी स्थानों पर अनेक ऐसे नागरिक मिलते हैं जिनके पास भोजन के लिए ₹10 भी नहीं है उन्हें दीनदयाल रसोई द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
दीनदयाल रसोई अब प्रतिदिन शाम को भी जरूरतमंदों को करा रही है भोजन
नगर निगम ग्वालियर द्वारा आमजनों को सस्ता एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दीनदयाल रसोई का संचालन किया जाता है, लेकिन अब नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद व गरीबों की पीड़ा को महसूस करते हुए प्रतिदिन शाम को 5:30 से 8:30 तक भी दीनदयाल रसोई का संचालन कर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत निगम द्वारा विगत दिवस से सुबह व शाम दोनों समय दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 3000 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

By SG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *