An elderly woman from #Agra who was admitted to #Gwalior Covid Center today passed away. On contacting the #family, they refused to take the dead body, the volunteers of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Gwalior got to know & came forward to perform her last rites.
_______________________________
#आगरा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला जो #ग्वालियर कोविड सेंटर में भरती थीं, उनका निधन हों गया। परिवार से संपर्क करने पर उन्होंने शव को लेने से मना कर दिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ग्वालियर जिले के स्वयंसेवकों को जानकारी मिली तो उन्होंने आगे आकर उनका विधिवत अंतिम संस्कार किया। #भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!!